Thursday , October 31 2024

मेगा ऑक्शन में लगी 28 राज्य क्रिकेट संघों के 137 खिलाडियों पर बोली, यूपी के 12 खिलाड़ी भी हैं इसमें शामिल

आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी पूरी तैयारी के साथ उतरी थी। इस बार ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ी बिके। इसमें से 67 विदेशी खिलाड़ी थे। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अंदर कुल 38 राज्य क्रिकेट संघ हैं।

सबसे ज्यादा 13-13 खिलाड़ी तमिलनाडु क्रिकेट संघ, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और दिल्ली क्रिकेट संघ के बिके। वहीं, उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के कुल 12 खिलाड़ी बिके। तमिलनाडु को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिला। इस टीम ने पिछले साल पांचवीं बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी।

तमिलनाडु के खिलाड़ियों को खरीदने में फ्रेंचाइजियों के कुल 39.55 करोड़ रुपये खर्च हुए। कर्नाटक की ओर से ऑक्शन में बिकने वाले अहम खिलाड़ियों में मनीष पांडे और देवदत्त पडिक्कल रहे। इस राज्य क्रिकेट संघ के खिलाड़ियों को खरीदने में कुल 29.60 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजियों के पर्स से कटे। दिल्ली का हमेशा से ऑक्शन में बोलबाला रहा है।

शिखर धवन, नीतीश राणा और यश ढुल दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन से बिकने वाले अहम खिलाड़ी रहे।  इस राज्य क्रिकेट संघ के कुल 12 खिलाड़ी बिके और उन पर कुल 22.70 करोड़ रुपये खर्च हुए। यूपी के अहम खिलाड़ी जो आईपीएल में दिखेंगे, उनमें भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, यश दयाल प्रमुख हैं।