Wednesday , October 30 2024

Urfi Javed का ‘गंगूबाई’ लुक देख सबके उड़े होश, आल‍िया भट्ट के लुक को कॉपी कर ऐसी दिखी एक्ट्रेस

बिग बॉस फेम उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़े और फैशन को लेकर लगभग हर दिन चर्चा मे बनी रहती है. उर्फी का फैशन स्टाइल इतना अजीब और बोल्ड होता है कि वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है.

लेकिन इस बार वो पूरे कपड़े पहने दिख रही है. ऐसा हम नहीं, यूजर्स कमेंट में कह रहे है. उर्फी फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी से आल‍िया भट्ट के लुक को कॉपी करती दिखी.

जिसमें वो आल‍िया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी से उनके लुक को मैच करती नजर आ रही है. व्हाइट साड़ी, बालों में गजरा, गले में नेकलेस, हरी- लाल चूड़‍ियां में बेहद खूबसूरत लग रही है.

हाल ही में उर्फी जावेद की तसवीर एक इंडो कैनेडियन सिंगर कुंवर के साथ वायरल हुई थी. इसे देखकर कयास लगने थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है. हालांकि इस बारे में दोनों में से किसी ने कुछ नहीं कहा