Saturday , November 23 2024

इटावा मराठा परिवार एवं पुरविया समाज ने मनायी छत्रपति शिवाजीकी जयन्ती

मराठा परिवार एवं पुरविया समाज ने मनायी छत्रपति शिवाजीकी जयन्ती
इटावा 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी की जयन्ती बडे हर्षो उल्हास के साथ मराठा परिवार एवं पुरविया समाज के सहयोग से पुरविया टोला तल्लैया मैदान मे स्थित मूर्ति को दूध दही शहद से नहलाकर बडी बडी मालाओ को चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हुए नरियल फोडते हुये बूदियों का प्रसाद भी आम जन मानस को वितरण किया गया छत्रपति शिवाजी की जय जय कार के नारे लगाते हुए
जय भवानी – जय शिवाजी हर हर महादेव के नारे लगाए
प्रकाश जाधव मराठा एवं धर्मेश शंकर (मोधू) के सयुक्त नेतृव मे तथा समाज सेवी -हरीशंकर पटेल एवं सभासद- कुमार वैभव के सहयोग से आयोजित की गयी।
जयन्ती को सफल बनाने मे


संदीप सागर आलोक माधव उमेश पप्पू विशाल विकास कृष्णा समाधान आदित्य रोहन सुमित अनिकेत विक्रांत बाळू ज्योतीराम यश शशिकांत
दादा सचिन तथा मराठा परिवार एवं पुरविया समाज के कार्यकत्ताओ का सरहनीय योगदान रहा ।