प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ में 6 टीमें पहुंच गई है. पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली ने टॉप 2 में रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, जबकि यूपी योद्धा, गुजरात जायंट्स, बेंगलुरु बुल्स और पुणेरी पलटन तीसरे, चौथे, 5वें और छठे स्थान पर रहकर आगे बढ़ी.
टॉप 2 में रहने वाली दोनों टीमें 23 फरवरी को सीधे सेमीफाइनल खेलेगी. वहीं बाकी की चारों टीमों को 21 फरवरी को एलिमिनेटर राउंड खेलना होगा. दोनों एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम का सामना सेमीफाइनल में टॉप 2 पर रहने वाली पटना और दिल्ली की टीम से होगा.
21 फरवरी को 2 एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे यूपी योद्धा बनाम पुणेरी पलटन के बीच खेला जाएगा. जबकि दिन के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में रात 8.30 बजे गुजरात और बेंगलुरु की टीम आमने सामने होगी.
23 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. दिन के पहले सेमीफाइनल में पॉइंट टेबल में टॉपर रही पटना पाइरेट्स की टीम के सामना एलिमिनेटर 1 की विजेता टीम से होगा. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली के सामने एलिमिनेटर 2 की विजेता टीम होगी.