Wednesday , October 30 2024

*इटावा सफारी पार्क के निदेशक का तबादला नए निदेशक ने संभाला कार्यभार*

*इटावा सफारी पार्क के निदेशक का तबादला नए निदेशक ने संभाला कार्यभार*

*इटावा:-* इटावा सफारी पार्क के निदेशक के के सिंह अचानक स्थानांतरण हो गया। नए निदेशक ने सोमवार देर शाम कार्यभार संभाल लिया है। मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव पश्चिमी क्षेत्र एसएन मिश्रा को इटावा सफारी पार्क के निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने सोमवार की शाम को सफारी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
*नीलकमल*