Thursday , October 31 2024

तो इस वजह से आजतक Amitabh Bachchan ने नहीं किया Madhuri Dixit के साथ किसी फिल्म में काम

अगर आप फिल्में देखते हैं तो यह बात आपको जरूर मालूम होगी कि बड़े पर्दे पर कौन से सितारे एक साथ काम कर चुके हैं. अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन  को ही देख लीजिए जिन्होंने अपने लंबे करियर में लगभग हर बड़ी अभिनेत्री संग काम किया है.

जी हां, बॉलीवुड के इन दो दिग्गजों ने कभी साथ काम नहीं किया, यह बात थोड़ी हैरान करने वाली जरूर है, लेकिन इसके पीछे की वजह और चौकाती है. इसके पीछे की वजह एक्टर अनिल कपूर को बताया जाता है.  जब माधुरी दीक्षित  ने 80 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था, तब उन्हें लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था.

भी अनिल कपूर ने उन्हें अपना सपोर्ट दिया और माधुरी के साथ फिल्म करने का फैसला किया. इसके बाद अनिल-माधुरी की जोड़ी ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं. इनमें ‘बेटा’, ‘तेजाब’, ‘हिफाजत’, ‘परिंदा’ जैसी कुछ बेहतरीन नाम शामिल हैं.

उस समय अनिल कपूर  माधुरी को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव थे और यही वजह थी कि उन्होंने माधुरी को बिग बी के साथ काम नहीं करने दिया. एक वह वक्त था और एक आज का वक्त है .