Wednesday , October 30 2024

Maruti Suzuki ने आज भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ लांच किया बलेनो का 2022 मॉडल

 मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार बलेनो का नया मॉडल 2022 आज लॉन्च कर दिया है. नई बलेनो को नई जनरेशन के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

2022 Maruti new Baleno की कीमत 6.35 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आने वाली Tata Altroz, Hyundai i20 और Honda Jazz को कड़ी टक्कर देगी. इसे कंपनी के प्रीमियम कार शोरूम नेक्सा (NEXA) पर या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर 11 हजार में बुक करा सकते हैं. एक सप्ताह बाद ही इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

इसमें सेफ्टी के लिहाज से 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल समेत ऐसे ही कई फीचर्स दिए गए हैं. 2022 Maruti new Baleno में सुजुकी लोगो, डीआरएल टेल लैंप और अलॉय व्हील्स की ब्रांडिंग के साथ व्यापक फ्रंट ग्रिल है.

2022 Maruti Suzuki Baleno variants Price of AGS in ₹(ex-showroom) Price of MT in ₹(ex-showroom)
Sigma 6.35 lakh
Delta 7.69 lakh 7.19 lakh
Zeta 8.59 lakh 8.09 lakh
Alpha 9.49 lakh 8.00 lakh

इंजन

New Baleno में पुराने मॉडल में इस्तेमाल किए गए 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का यूज किया गया है. यह इंजन 89 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. इसमें आइड्‌ल्‌ स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन भी मिलेंगा. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या नए पेश किए गए AGS गियरबॉक्स के साथ आएगा.