Friday , November 22 2024

IND vs SL T20 Series: टी20 सीरीज में केएल राहुल के लिए खड़ी हो सकती है ये बड़ी समस्या, क्या जानते हैं आप

भारत वेस्टइंडीज के बीच हुई टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. हालांकि इतने ज्यादा मैच नहीं थे कि ये पता लगाया जा सके कि ये प्लेयर्स टीम में फिट होते हैं या फिर नहीं.

अब 24 फरवरी से श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज होनी है. जिसमें टीम इंडिया अपने नए ओपनर के साथ मैदान पर आ सकती है. यानी रोहित शर्मा की प्लानिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

आपको वेस्टइंडीज के साथ हुए आखिरी टी20 मैच याद ही होगा. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने रितुराज गायकवाड़  इस मौके का फायदा नहीं उठा सके थे. इसके अलावा ईशान किशन भी मिल रहे मौकों का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप अब दूर नहीं है. ऐसे में भारत की टीम के पास ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. रोहित हमें इस सीरीज में चौथे नंबर पर खेलते हुए दिख सकते हैं. जिससे ईशान रितुराज गायकवाड़  ओपनिंग कर सकें.