रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और इसका असर दुनियाभर के मार्केट में दिख रहा है. युद्ध की वजह से गोल्ड मार्केट में भी भारी उठा-पटक है.
द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा कि अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो जरूर खरीद लें. आज सोने की कीमत में भारी गिरावट आई है.
अगर सोना 48 से 50 हजार रुपये प्रति तोला तक मिले तो खरीद लें. अगर कोई कस्टमर 50 हजार रुपये या इससे नीचे के रेट में खरीदता है तो कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
सोने का भाव बीते 24 फरवरी को 1,656 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 51 हजार 627 रुपये तक पहुंच गया था. वहीं इससे पहले 23 फरवरी को सोना 49 हजार 971 रुपये में था. आईबीजेए (IBJA) के अनुसार, सोने का रेट गुरुवार को 50,667 रुपये था.