Wednesday , October 30 2024

मुंबई इंडियंस के लिए आई राहत भरी खबर, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जल्द मैदान पर करेंगे वापसी

इंग्लैंड के दिग्गज स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर  समेत ओली स्टोन जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। इन दोनों ही गेंदबाजों को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबलों में खेले का मौका नहीं दिया जाएगा।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड  का मानना यह है की इन दोनों ही खिलाड़ियों के लगी चोट की रिकवरी जल्दी हो। ऐसे में इन्हें वेस्टइंडीज में इंग्लैंड टीम के अभ्यास के दौरान गेंदबाजी करवाई जा सकती है। यह दोनों खिलाड़ी यहां अभ्यास के दौरान गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

खबरों की माने तो, जोफ्रा आर्चर समेत ओली स्‍टोन विंडीज दौरे के लिए इंग्‍लैंड टीम का हिस्‍सा नहीं होंगे, लेकिन ये दोनों अभ्यास के दौरान गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

मुंबई इंडियंस  के लिए यह राहत भारी खबर है। क्योंकि मुंबई ने जोफ्रा आर्चर को आईपीएल नीलामी के दौरान बड़ी रकम में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है। अगर ऐसे में आर्चर आईपीएल 2022 (IPL 2022) तक अपनी लगी चोट से उबर जाते है.