यूपी चुनाव में हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर आज सीएम योगी ने कटेहरी में एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया कहते थे कि एक सच्चे समाजवादी को संपत्ति से दूर रहना चाहिए.
सीएम योगी ने कहा कि ये लोग पहले दंगा कराकर राह चलते हुए लोगों और व्यापारियों से फिरौती और लूटपाट कराते थे. उनके राह चलते हुए गुर्गे हमेशा तमंचा रखते थे. आज वे हनुमान की गदा रखकर घूमने लग गए हैं. उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया कहते थे कि सच्चे समाजवादी को संपत्ति से दूर रहना चाहिए है.
सीएम ने कहा कि यहां पर अंबेडकर नगर में हम बड़े पैमाने पर इस विश्वास के साथ काम कर रहे थे. समय आयेगा, विकास होगा. कुछ परिवारवादी लोगों ने विकास नहीं होने दिया. 2017 से पहले बिजली की भी जाति और धर्म होती थी.
सीएम ने कहा कि सपा-बसपा गरीबों का अन्ना खा जाती थी. 10 मार्च के बाद हर उज्जवाला के पास होली दिवाली में फ्री में सिलेंडर मिलेगा. हम युवाओं को स्मार्टफोन दे रहे हैं.