Wednesday , October 30 2024

सीएम पुष्कर सिंह धामी से की तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात कहा-“पांच साल नहीं पूरे 15 साल तक…”

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी पांच साल नहीं पूरे 15 साल तक मुख्यमंत्री की पारी खेलेंगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी।

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री के पास जाना था। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। स्वाभाविक रूप से विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। तीरथ ने कहा कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव का नतीजा आ रहा है।
उन्होंने कहा कि धामी पांच साल ही नहीं अगले 15 साल तक मुख्यमंत्री की पारी खेलेंगे। उनके नेतृत्व में हम प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का उन पर हमेशा आशीर्वाद रहा है।
चुनाव के दौरान भितरघात के लगाए जा रहे आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की शिकायतें पार्टी फोरम पर रखी जानी चाहिए। पार्टी के सभी लोगों को इस बारे में पहले ही कहा जा चुका है।