Tuesday , October 29 2024

औरैया,एक्सिस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*औरैया,एक्सिस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*फफूंद,औरैया।* राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर नगर के शैक्षणिक संस्थान एक्सिस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने विवेक से कई तरह के मॉडल तैयार किये। बच्चो में मॉडल तैयार करते समय काफी उत्साह देखा गया।प्रतियोगिता के निर्णयक मण्डल ने नोनिहाल बच्चो द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट देख कर उनकी भूरि-भूरि सराहना की। इस छोटी सी उम्र में बच्चो ने अपनी वैज्ञानिक मॉडल्स से अध्यापकों को काफी प्रभावित किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर दीपक दीक्षित ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आधुनिक युग विज्ञान का युग है, विज्ञान ही विकास की पहली सीढ़ी है।आज बच्चों ने तरह तरह के प्रोजेक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की है अगर समय समय पर इनको ऐसा अवसर मिलता रहे तो आगे चल कर होनहार वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन करेगें। प्रदर्शनी में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शिक्षको ने मेडल देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय की ओर से मैंडल पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर विद्यालय ऑडिटर विजय , शिवम, करन, जोया, तान्या त्रिपाठी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद