Wednesday , October 30 2024

शिवरात्रि से पहले हेराथ उत्सव का पूजन करती नजर आई सोहा और इनाया, कुणाल खेमू ने शेयर की तस्वीर

अभिनेत्री सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपनी बेटी इनाया के साथ महा शिवरात्रि से पहले अपने घर हेराथ उत्सव का पूजन किया।

उन्होंने इंस्टाग्राम तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है। इस पूजा में उनकी छोटी सी बेटी इनाया भी हिस्सा लेती नजर आ रही हैं। इसके अलावा कुणाल के परिवार के सदस्य भी पूजन में शामिल हुए।

कुणाल खेमू ने सभी को हेराथ पर्व और शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, हेराथ मुबारक, सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, सभी के लिए शांति, खुशी, प्रेम और प्रकाश की कामना, ऊं नमः शिवाय! वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोहा अली खान और कुणाल अपने घर में जमीन पर बैठकर पूजा करते नजर आ रहे हैं।

सोहा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से बेटी इनाया की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कुणाल खेमू को कलछी से राजमा परोसती नजर आ रही हैं। सोहा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,, ‘लंच सर्व हो गया है। हेराथ मुबारक! इसके अलावा उन्होंने एक तस्वीर और शेयर की है जिसमें इनाया सफेद लहंगा पहनी हुई हैं और खिड़की से बाहर की ओर देख रही हैं।