अरुण दुबे
कस्बा क्षेत्र अंतर्गत इटावा-बिधूना बस स्टैंड चौराहा पर शनिवार की सुबह करीब 9 बजे एक दंपत्ति में जमकर तूतू-मैं मैं के बाद हाथापाई होने लगी,जिसे देखकर आसपास लोगो की भीड़ जुट गई,इस दौरान आसपास मौजूद कई लोगो ने आपस में भिड़े पति-पत्नी को समझाने का प्रयास किया मगर दंपत्ति का गुस्सा शांत नही हुआ और आपस में झगड़ते रहे। इस बीच हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची और झगड़ा कर रहे महिला-पुरुष को थाने ले गई।
कोतवाली में मौजूद पति ने बताया पिछली साल सितंबर माह में कोर्ट मैरिज की थी,शादी के बाद से पत्नी का व्यवहार संतोषजनक नही था,आए दिन वाद विवाद होने से मन मुटाव बढ़ता गया,जिसका जिला परिवार न्यायालय में मामला विचाराधीन है।
शनिवार को सुबह 9 बजे जब मैं इटावा जाने के लिए बस में चढ़ा तभी पीछे से पत्नी,उसकी मां,बहिन आ गई और गाली गलौज करनी लगी,जिससे मैं इटावा बस स्टेंड पर बस से उतरने लगा इस दौरान भी उन लोगो ने मेरे साथ हाथापाई करते हुए मारपीट कर दी। इससे पहले भी पत्नी झूठे आरोप लगाते हुए पुलिस से मेरे खिलाफ शिकायत कर चुकी है।पुलिस ने बताया कि घटना में चोटिल महिला को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया।