Saturday , November 23 2024

इटावा चौ0 सुघर सिंह ग्रुप के नर्सिंग कॉलेज के पहले वर्ष के परीक्षाफल को शानदार बनाया

*चौ0 सुघर सिंह ग्रुप के नर्सिंग कॉलेज के पहले वर्ष के परीक्षाफल को शानदार बनाया*

जसवन्तनगर। कस्वे में स्थित चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के ए एन एम नर्सिंग का प्रथम वर्ष का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली शीर्ष तीन छात्राओं ने न सिर्फ कॉलेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये बल्कि जिले में भी शीर्ष पर रही हैं। कॉलेज की छात्रा पिंकी पांडेय ने 88.25 प्रतिशत, शीलू कुमारी ने 85.87 प्रतिशत, दामिनी लता ने 85.62 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कॉलेज के साथ साथ जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इसके साथ साथ रूबी, सुप्रिया, काजल, वसुधा, दीक्षा ,रागिनी,पायल आदि सहित 17 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके कॉलेज का नाम जिले में रोशन किया। इस मौके पर रीमा शर्मा ने कहा कि उन्हें अपने इन छात्राओं पर गर्व है कि चौ0 सुघर सिंह ग्रुप के नर्सिंग कॉलेज के पहले परीक्षाफल को शानदार बनाया। इन छात्राओं ने नर्सिंग के कोर्स को चुनकर मदर टेरेसा जी के पद चिन्हों चुना है । कॉलेज पूरा प्रयास करेगा कि इन बच्चों को वह तालीम दे कि ये भविष्य में नर्सिंग सेवा में एक उत्कृष्ट नर्स बनकर देश भर पर में अपना नाम रोशन कर सकें। कॉलेज और जिला टॉपर छात्रा पिंकी पांडेय ने अपने इस परीक्षाफल के लिए अपने माता-पिता और कॉलेज प्रबंधन को धन्यवाद किया और कहा कि कॉलेज प्रबंधन ने हमेशा ही हम लोगों के वो सभी मौके बनाये हैं जिससे हमारे लिए यह कोर्स बहुत आसान और रुचिकर रहा है। यही कारण है कि मैंने इतने अंक प्राप्त करने के साथ साथ प्रयोगात्मक रूप से भी नर्स सेवा के विशेष गुणों को सीखा है।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने इस मौके पर शीर्ष तीन छात्राओं को इस उपलब्धि पर नकद धनराशि चेक, प्रतीक चिन्ह भेंट किया। और सभी छात्राओं को शत प्रतिशत परीक्षाफल लाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन सभी क्षणों में कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं की साल भर की मेहनत का परिणाम है जिससे ग्रुप को गर्व करने का मौका मिलता है। कॉलेज स्टाफ ने सभी छात्राओं को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा ,रमेश चौहान, श्वेता यादव, श्रुति गुप्ता, अंशू यादव, जिज्ञासा आदि उपस्थित रहे।