Saturday , November 23 2024

पोलैंड भागने की खबरों के बीच वोलोदिमिर जेलेंस्की का ये विडियो आया सामने, कहा-“मैं यहीं हूं, छिपा नहीं हूं”

रूस यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के बाद दूसरी बार यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने  एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि देश छोड़कर कहीं से नहीं भागे हैं.

 इंस्टाग्राम पर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनका कीव कार्यालय वहां बैठे एक अधिकारी को दिखाया गया है. जेलेंस्की ने कहा, मैं कीव में हूं. मैं यहां काम कर रहा हूं. कोई भी नहीं बच पाया है.

इससे पहले यूक्रेन के मंत्री यारोस्लाव ने भी कहा था कि राष्ट्रपति इस समय कीव में हैं. वहीं रूसी मीडिया ने सूचना दी थी कि जेलेंस्की देश छोड़कर भाग गए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन पर एक विशेष सैन्य अभियान के लिए अपनी मंजूरी देने के तुरंत बाद यह कहा गया था कि ज़ेलेंस्की देश छोड़कर भाग गए हैं

उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के देश छोड़ने के प्रस्ताव को भी यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उन्हें हथियार चाहिए न कि देश छोड़ने की सलाह.