Wednesday , October 30 2024

मोहाली में टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान विराट कोहली को किया गया गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन पूर्व कप्तान विराट कोहली को साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया.

कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच है. विराट ने टेस्ट मैचों में अब तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वे 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं.

मोहाली टेस्ट में भारत ने दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान के साथ 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग के लिए आने वाले थे.

भारत के लिए पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 175 रन बनाए. लेकिन पारी घोषित होने की वजह से वे दोहरा शतक लगाने से चूक गए.

अगर विराट के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 27 शतकों की मदद से 8007 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 7 दोहरे शतक भी जड़े हैं.