*औरैया,मतगणना हाल में मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध*
*डीएम ने मतगणना के संबंध में उम्मीदवारों के साथ की बैठक*
*औरैया 07 मार्च 2022*। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 10 मार्च 2022 को सम्पन्न होने वाली मतगणना के संबंध में 202- बिधूना एवं 203 – दिबियापुर व 204-औरैया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों / उनके एजेंट के साथ एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री वर्मा ने समस्त उम्मीदवारों को ऋअवगत कराया कि मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे से मंडी स्थल औरैया में संपन्न होगा। मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व प्रातः 6 बजे मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया जाएगा। रेंडमाइजेशन के पश्चात में टेबलवार मतगणना कार्मिक आवंटित हो जाएंगे। तत्पश्चात प्रातः 7 बजे स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। उन्होंने उम्मीदवारों से अपेक्षा की कि स्ट्रांग रूम खुलने के समय वे उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि बिधूना, दिबियापुर व औरैया विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए अलग-अलग पंडाल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा निर्धारित प्रारूप में गणना अभिकर्ताओं की नियुक्तियों के लिए सूचनाएं दी जाएं। उन्होंने बताया कि मतगणना हाल में काउंटिंग एजेंट निर्धारित टेबल के अतिरिक्त अन्यत्र कहीं नहीं बैठेंगे, और न ही भ्रमण करेंगे, इस पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि बिना वैध पास के मतगणना हाल में प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना हाल में धूम्रपान पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।मोबाइल फोन / कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर पूर्णता प्रतिबंध होगा।मतगणना परिसर में अनुमन्य व्यक्ति के अलावा कोई प्रवेश नहीं करेगा। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना एजेंट नियुक्त किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर एक स्थान पर एक समय में एक ही व्यक्ति उपस्थित रहेगा, इसमें चाहे वह उम्मीदवार , निर्वाचन अभिकर्ता या गणना एजेंट में से कोई हो। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है अतः मतगणना के समय या बाद में किसी भी प्रकार का विजय जुलूस नही निकाला जाएगा तथा मतगणना स्थल या उसके आसपास किसी भी प्रकार की नारेबाजी / शोरगुल पूर्णतया वर्जित रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना संबंधी समस्त कार्य सीसीटीवी /वीडियोग्राफी की निगरानी में संपन्न किया जाएगा। कहा कि मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा इसमें सभी के द्वारा सहयोग किया जाए। प्रत्याशियों द्वारा किसी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को काउंटिंग एजेंट के रूप में नियुक्त ना किया जाए। ऐसे व्यक्ति को ही काउंटिंग एजेंट नियुक्त किया जाए जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि मतगणना में तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जनपद में सीपीएमएफ सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । मतगणना के समय किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न की जाए, न ही धारा 144 का उल्लंघन किया जाए , अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिस प्रकार जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ है , उसी प्रकार मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सभी के द्वारा सहयोग किया जाए। काउंटिंग के बाद जीतने व हारने वाले सभी कैंडिडेटो को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की अभद्रता, उद्दंडता या धारा 144 का उल्लंघन करने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजनीतिक दलों के पदाधिकारी/ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार/ उनके एजेंट उपस्थित रहे।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद