Wednesday , October 30 2024

महिला वनडे विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, पाक टीम 190 रन पर ढेर

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला वनडे विश्व कप का छठा मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 190 रन बनाए हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत एकबार फिर खराब रही। 44 रन तक पाक टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे। नाहिदा खान नौ रन, सिदरी अमीन दो रन, ओमैमा सोहेल 12 रन और निदा डार पांच रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

बिस्माह 122 गेंदों पर 78 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं, डायना बेग ने चार गेंदों पर सात रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की एलेना किंग ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, शट, एलिस पेरी, अमैंडा वेलिंग्टन और निकोल कैरी को एक-एक विकेट मिला।

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही। एलिस हिली और रेचेल हेन्स ने 60 रन की ओपनिंग साझेदारी की। हेन्स 34 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हिली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।