औरैया,धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसप
० समिति द्वारा बुजुर्गों महिला सदस्यों को सम्मानित किया गया
औरैया,एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया की महिला शाखा तुलसी द्वारा आज दिनांक 8 मार्च 2022 दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे से क्रॉनिक एकैडमी फूलमती मंदिर के पीछे, औरैया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वंदना शर्मा महिला कल्याण अधिकारी, औरैया व विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला थाना, औरैया से रिंकी चौहान, पुष्पा तोमर व स्वाति यादव मौजूद रहीं, मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जबकि शाखा की सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया, गोष्ठी को संबोधित करते हुए महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई ने बताया कि महिला शाखा तुलसी महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अधिकार व सशक्तिकरण के साथ-साथ उनको जागरूक कर उनका मनोबल बढ़ाते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा स्वरूप निरंतर कार्य कर रही है, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने व उनकी उपलब्धियों पर उत्सव मनाने का आज खास दिन है, मुख्य अतिथि वंदना शर्मा ने कहा कि महिला जीवनदायिनी है, उसके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव व संघर्ष होता है, लेकिन जहां-जहां नारी की पूजा व सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं। शाखा की संरक्षक मीरा गुप्ता ने कहा कि नारी शक्ति अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होकर अपने मुकाम पर पहुंचने के लिए पुरुषों से आगे कदम बढ़ाकर हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी कर महिला शक्ति की मिसाल कायम कर रही हैं, महिला शाखा तुलसी की सक्रिय सदस्य दामिनी गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं शहरी बेटियों व महिलाओं के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ उनको निरंतर मिल रहा है, जिससे उनका मनोबल बढ़ा है, महिलाएं अब अवला नहीं है, आज चूल्हा-चकिया घर गृहस्ती को चलाने के साथ-साथ उत्पीड़न होने पर उसका डटकर मुकाबला करने में सक्षम है, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पुरुषों से आगे कदम बढ़ाकर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। मेधावी छात्रा प्रिंसी बिश्नोई ने वर्तमान परिवेश में छात्राओं के साथ हो रही घटनाओं पर मन की बात साझा की। कार्यक्रम के अंतर्गत समिति द्वारा शारदा देवी, शांती गुप्ता, सुनीता चौबे, पुष्पा अग्रवाल, सुमन पोरवाल बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित भी किया गया जबकि गोष्ठी में मौजूद समस्त महिलाओं का पुष्प भेंट कर अभिनंदन किया गया, आयोजन के समापन पर शाखा की सदस्यों द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने किया गोष्ठी में प्रमुख रूप से शाखा की प्रभारी बबिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, कुमकुम वर्मा, ममता बिश्नोई, रिंकी शुक्ला, प्रीती पोरवाल, प्रतिमा सविता, ज्योति विश्नोई, उषा सोनी, अनीता पोरवाल, लक्ष्मी वर्मा, रंजना गुप्ता, प्रिया गहोई, सुनीता गहोई, निशा सेंगर, एकता गुप्ता, ममता गहोई, बबिता गुप्ता आदि आधा सैकड़ा महिला सदस्य मौजूद रहीं।
ए, के,सिंह सँवाददाता