*औरैया,चुनाव में विजेता कौन होगा अभी पता नहीं पर जीतने पर कई लोगों का होगा मुंह मीठा*
*बिधूना में सपा भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों के ऑर्डरों पर थोक में बन रहे लड्डू*
*बिधूना,औरैया।* विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी और मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि विजेता कौन हुआ लेकिन बिधूना क्षेत्र में खासकर सपा भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशी की जीत तय मानकर नगर व क्षेत्र की मिठाई दुकानों पर थोक में लड्डू बनाने के ऑर्डर दे दिए हैं। बिधूना नगर की मिठाई दुकानों पर बड़े पैमाने पर लड्डू बनाए जाते देखे जा रहे हैं लेकिन इन मिठाई दुकानदारों से पूछे जाने पर कोई भी यह बताने को तैयार नहीं हो रहा है कि यह लड्डू बनाने के ऑर्डर किसके द्वारा दिए गए। वैसे क्षेत्र में जनचर्चा आम यह है कि यह लड्डू के ऑर्डर सपा भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा दिए गए हैं। हालांकि सपा भाजपा में किस प्रत्याशी के सिर पर सेहरा बधेंगा यह मतगणना के बाद ही पता चलेगा लेकिन लड्डुओं का स्वाद निश्चित रूप से क्षेत्रीय लोगों को मिलेगा। यही नहीं कस्बे के फूल विक्रेता भी बाहर से फूल मंगवा कर बुधवार से ही मालाएं बनाने के काम में जुट गए हैं लेकिन यह माला विक्रेता भी यह बताने पर तैयार नहीं है कि इन फूल मालाओं के आर्डर किस पार्टी के लोगों द्वारा दिए गए हैं। कुछ भी हो विजेता को चकमा देने और उसकी नजर में चढ़ने के लिए क्षेत्र के चालाक लोगों ने अपने-अपने तरह से विजेता के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद