Tuesday , October 29 2024

*औरैया,खेत के चारो ओर लगे ब्लेड वाले तारों पर गिरकर बच्चा घायल*

*औरैया,खेत के चारो ओर लगे ब्लेड वाले तारों पर गिरकर बच्चा घायल*

*० छः वर्षीय बच्चा साइकिल चलाते समय तार के ऊपर गिर गया था।*

*० तार के ऊपर गिरने से बच्चे की गर्दन हुई घायल हो सकता था जानी नुकसान।*

*० ब्लेड वाले तार लगाने पर है कानूनी प्रतिबन्ध,फिर भी लगे है ब्लेड वाले तार।*

 

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गाँव मे एक छः वर्षीय बच्चा खेत पर लगे ब्लेड के तारों पर गिरकर घायल हो गया,बच्चे की गर्दन हल्की कट गई थी मेडिकल के जानकार का कहना था कि यदि तार के ब्लेड गहरे लग जाते तो जानी नुकसान हो सकता था। फफूंद थाना क्षेत्र के गाँव मुढ़ी निवासी हरिनारायण का छः वर्षीय पुत्र कृष्णा गुरुवार की सुबह गाँव के किनारे साइकिल चला रहा था, आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए कुछ ग्रामीणों ने खेतो के चारो ब्लेड वाले तारो से घेराबंदी कर रखी है,घायल बच्चा के पिता ने बताया बच्चा साइकिल चलाते समय किसी कारण खेत पर लगे ब्लेड के तारों पर गिर गया जिससे उसकी गर्दन में तार के ब्लेड लग जाने से बच्चा घायल हो गया घायल बच्चा को लेकर पिता फफूंद के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आया था,अस्पताल में फार्मेसिस्ट दीपक कुमार ने बताया कि गर्दन में तार अधिक गहराई में नही लगे,यदि तार गहराई से लग जाते तो सेंट्रल नस के कट जाने का खतरा हो जाता जिससे जानी नुकसान भी हो सकता था। खेतो पर आवारा जानवरो से फसल को बचाने के लिए या कहीं भी तारबंदी करने के लिए सिर्फ कटीले तारो को लगाया जा सकता है,ब्लेड वाले तारो को लगाने के लिए सरकार ने रोक लगा रखी है,ब्लेड वाले तारो को गैर कानूनी घोषित किया जा चुका है लेकिन फिर भी यह तार लगे हुए है जिनसे अधिकतर पशु कटकर घायल होते देखे जा सकते है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद