Tuesday , October 29 2024

औरैया ,रेलवे लाइन क्रॉस करते वक्त किसान आया ट्रेन की चपेट में

औरैया में अछल्दा के पूर्वी केबिन के पास रेलवे लाइन क्रॉस करते समय एक किसान कानपुर जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे में किसान की मौत हो गई। टक्कर के बाद इंजन में तेज आवाज हुई, तो चालक ने ट्रेन रोक दी। इस कारण पीछे स्टेशन पर मेमो ट्रेन को भी रोका गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव ट्रैक से हटाया। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए

हरीगंज बाजार निवासी 40 वर्षीय वीरपाल यादव पुत्र सरनाम सिंह यादव किसी काम से लाइन पार गया था। इसके बाद वह पूर्वी केबिन के पास लाइन पार कर रहा था। तभी दिल्ली की ओर से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में वो आ गया। तेज टक्कर के बाद इंजन में आवाज होने से चालक ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन के ड्राइवर ने अधेड़ के कटने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने मैमो थाना अछल्दा पुलिस को भेजा

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाया। इसके बाद चालक ने इंजन चेक किया। कोई तकनीकी दिक्क्त न होने पर दस मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान मेमो ट्रेन भी पीछे करीब 20 मिनट खड़ी रही। शव को ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेनों को रवाना किया गया। पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बड़े भाई ध्यान पाल यादव ने बताया कि वो खेतों की तरफ काम से गए, तभी ट्रेन कि चपेट में आ गए। एसआई हरिकेश गुप्ता ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।