Wednesday , October 30 2024

मीडिया के सामने सामंथा रुथ को प्रोटेक्ट करते दिखे वरुण धवन, पपराज़ी ने कर डाला ऐसा सवाल

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन  और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु  का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुंबई में दोनों को देखा गया और देखते ही पपराज़ी ने उन्हें घेर लिया, उन्होने उनसे तस्वीरें माँगते हुए, वरुण ने उनसे कहा कि वे उन्हें डराएँ नहीं और फिर उन्हें बाहर ले गए। दोनों को निर्देशक राज निदिमोरू के साथ अंधेरी की एक इमारत से बाहर निकलते देखा गया।

सामंथा ने काले रंग की पैंट के साथ ग्रे और गहरे नीले रंग की जैकेट पहनी थी। वरुण ने रिप्ड डेनिम्स के साथ ऑरेंज टी-शर्ट पहनी थी। एक पपराज़ी अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में, जैसे ही वे इमारत से बाहर निकलने वाले थे,

पापराज़ी ने सामंथा रूथ प्रभु को फोन करना शुरू कर दिया। वरुण धवन ने उनसे कहा, “डराओ मत, क्यों डरा रहे हो इसे? वरुण की बात सुनते ही समांथा मुस्कुराती नजर आईं।

जी हाँ और इस वीडियो में सामंथा मीडिया फोटोग्राफर्स से घिरी हुई नजर आ रही हैं। आप देख सकते हैं इस वीडियो में वरुण धवन मस्ती भरे अंदाज में फोटोग्राफर्स से कह रहे हैं, ‘अरे तुम लोग डराओ मत बे…बेचारी को..।’