Tuesday , October 29 2024

इटावा होली के त्यौहार को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक

*होली के त्यौहार को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक*

*आपसी सौहार्द के साथ मनाये होली*

*इटावा।* कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें होली के त्यौहार पर सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई।
बैठक में *सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार वर्मा* ने अपने संबोधन में कहा कि अपने आसपास किसी भी तरह कोई भी हुड़दंग न होने दें जिससे किसी भी तरह तनाव की स्थिति पैदा हो क्योंकि नुकसान हमारे परिवार और समाज का ही होता है। *सीओ सिटी अमित सिंह* ने कहा आस-पास यदि किसी भी तरह की कोई अनैतिक गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। *कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा* ने कहा तीन सवारी वाहन नही चलने दिये जायेंगे साथ ही तेज रफ्तार में मोटर साइकिल चलाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित* ने कहा परम्परागत तरीके से सभी लोग मिलजुल कर त्योहार मनाये। *जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू* ने कहा होली के दिन जुमे के वक्त नमाज पढ़ने जाने वाले व्यक्तियों पर रंग न डाले। *कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी* ने कहा गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखते हुये त्योहार मनाया जाये। *बैठक में व्यापार मण्डल के शहर अध्यक्ष रजत जैन, ऋषि पोरवाल, अब्दुल अंसारी, सैय्यद लकी, सभासद सचिन वर्मा, हरिओम गुप्ता, मुस्तकीम गामा, फूल सिंह दिवाकर, भल्लू यादव* सहित एक सैकड़ा से अधिक व्यक्ति एवं सभी चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।