Tuesday , October 29 2024

औरैया,सपा समर्थकों द्वारा भाजपा समर्थक को पीटने का मामला पकड़ा तूल

औरैया,सपा समर्थकों द्वारा भाजपा समर्थक को पीटने का मामला पकड़ा तूल

*ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियो ने पुलिस प्रशाशन से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग*

*जल्द गिरफ्तारी न हुई तो सड़क से लेकर संसद तक उठेगा मामला*

*दिबियापुर,औरैया।* अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के संरक्षक मंडल सहित जिलाध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने अपने पदाधिकारियों के साथ हर्राजपुर पीड़ित के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली उनके साथ अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के संरक्षक राजेश अगिनहोत्री, अरुण त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य शिक्षक अरविंद अग्निहोत्री व संगठन के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित, प्रदीप पांडेय, राजा दीक्षित, अनुराग उर्फ बंटी दीक्षित, दिबियापुर नगर के महासचिव रवि तिवारी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अनुज तिवारी , युवा मोर्चा के जिला संयोजक आशुतोष तिवारी, समाज सेवक सौरभ गुप्ता, युवा समाज सेवी प्रशांत पोरवाल आदि लोग पहुंचे तो घायल के पिता श्याम मनोहर ने बताया की बड़ी निर्दयता से रोड पर सपा समर्थको ने कमल के फूल में वोट देने पर मेरे पुत्र अनुराग शुक्ला पुत्र श्याम मनोहर की जमकर मारापीट कर सिर फोड़ा और मेरे भाई से भी कहा की उंगली से कमल का बटन दबाया वह उंगली काट लो बाद में अराजक तत्वों ने बके से उसकी उंगली को काट डाला। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद और अन्य संगठनों के दबाव के बाद मुकदमा पंजीकृत हुआ जिसके बाद अराजक तत्वों ने इन्हें घर पर जाकर जान से मारने की धमकी दी और कहां अभी तो उंगली ही काटी है आगे सिर काटेंगे। पीड़ित की आपबीती सुनकर रोंगटे खड़े हो गए संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित ब्रज किशोर तिवारी ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है, और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की, यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो यह मामला प्रदेश सरकार तक जाएगा। उधर पुलिस प्रशासन ने शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा पदाधिकारियों को दिया है। उधर पीड़ित के घर पहुंचकर थाने के उपनिरीक्षक नीरज ने परिजनों के बयान लेकर घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया वहीं बताया की कुछ लोगो को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
ए, के,सिंह सँवाददाता