Wednesday , October 30 2024

एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों से फैंस का दिल जीतने वाली निम्रत कौर ने इस तरह की थी बॉलीवुड करियर की शुरुआत

‘लंचबॉक्स’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों मे अपनी अदाकारी से जनता का दिल जीतने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर का आज जन्मदिन है।

निम्रत कौर का जन्म 13 मार्च 1982 को राजस्थान के पिलानी में हुआ था। उनके पिता आर्मी में थे और साल 1994 में आतंकवादियों से एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। अपने संघर्ष के दिनों में निम्रत कौर अक्सर मां से बात करते हुए फूट-फूट कर रोने लगती थीं।

निमरत ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही वह दिल्ली के लोकल थिएटर से एक्टिंग करने लगी थीं और पढ़ाई खत्म होने के बाद मुंबई आ गईं। उन्होंने बतौर थिएटर आर्टिस्ट कई नाटक भी किए।

अपना कदम निर्देशक अनुराग कश्यप की 2012 में आई फिल्म ‘पेडलर’ से रखा। इसके बाद जब कौर ने कैडबरी डेयरी मिल्क का विज्ञापन किया, तो वह सबकी नजरों में आ गईं।

अपनी एक्टिंग के अलावा कौर इंडियन क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री से अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। इन खबरों के आने के बाद निम्रत काफी परेशान भी हुईं। दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद यह अफवाह फैल गई।