Wednesday , October 30 2024

साल 2017 के चुनाव के मुकाबले 2022 में बढ़ा बीजेपी का वोट शेयर, महज 2 सीटों पर ही मिली जीत

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब में बीजेपी फ्लॉप साबित हुई, हालांकि बीजेपी का पंजाब में साल 2017 के चुनाव के मुकाबले वोट शेयर बढ़ा है.

पंजाब में 73 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को महज दो सीटों पर जीत मिली, इस जीत के साथ बीजेपी का वोट शेयर 6.60 रहा जो साल 2017 के चुनाव में 5.43 था.

पंजाब में बीजेपी के साल 2017 के रिजल्ट पर नजर डालें तो बीजेपी ने सिर्फ 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस दौरान बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज करते हुए 5.43 प्रतिशत वोट शेयर अपने नाम किया था.

बीजेपी के पंजाब में वोट प्रतिशत की बात करें तो साल 1992 के चुनाव में बीजेपी को 16.48 प्रतिशत वोट मिले थे. इसके बाद 1997 में 8.33 प्रतिशत, 2002 में 5.62 प्रतिशत, 2007 में 8.21 प्रतिशत, 2012 में 7.18 प्रतिशत, 2017 में 5.43 प्रतिश और 2022 में 6.60 प्रतिशत रहा है.