Tuesday , October 29 2024

औरैया,50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा*

*औरैया,50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा*

*औरैया।* शहर के संयुक्त चिकित्सालय में पिछले छह वर्षों से अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पड़ी थी। जिसे शुरू कराए जाने के लिए कई प्रयास किए गए मगर किसी को इसमें सफलता हासिल नहीं लग सकी। वहीं नवागंतुक सीएमएस के आने के उपरांत यह सुविधा शनिवार से प्रारंभ कर दी गई है। औरैया शहर के 50 शैय्या संयुक्त जिला अस्पताल में अब मरीजों को एक रुपए भुगतान करके अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश मोहन गुप्ता ने देते हुए बताया कि जब उन्होंने संयुक्त चिकित्सालय का चार्ज ग्रहण किया तो उन्होंने अस्पताल के बारे में जानकारी हासिल की तो उन्हें मालूम पड़ा कि यहां पर बीते छह वर्षों से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं। जिस पर उन्होंने शासन को पत्र लिखकर शीघ्र ही इस शुरू कराए जाने की अनुमति मांगी। जिसे प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के उपरांत शनिवार को संयुक्त चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रारंभ कर दी गई। प्रथम दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा होते ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। मरीजों का कहना है कि पहले उन्हें अल्ट्रासाउंड के लिए निजी अस्पताल को धनराशि देनी पड़ती थी। मगर अब यह अस्पताल में सुविधा प्रारंभ होने से उन्हें राहत मिली है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद