जसवन्त नगर। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए फोटोग्राफरों ने बीते सप्ताह एक सड़क दुर्घटना में मारे गए स्थानीय फोटोग्राफरों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ मृतकों एवं घायलों के परिजनों के लिए धनराशि जुटाकर तथा उन्हें 3 लाख 12 हज़ार नगद वितरित किए गए।
उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने दुर्घटना में मारे गए फोटोग्राफरों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम लोग अपने फोटोग्राफरों के परिजनों के लिए अपने साथियों के बीच से धनराशि एकत्र कर वितरित कर रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाए। सभी मृतक कम उम्र के नौजवान थे किसी के छोटे-छोटे बच्चे हैं कोई अपने बूढ़े मां बाप का सहारा था। उन्होंने कहा अब जरूरत इस बात की है कि फोटोग्राफर पेशे से जुड़े लोग हर जगह अपनी एसोसिएशन गठित करें। उन्होंने फोटोग्राफर साथियों से अपील की कि वे निर्धारित समय से अपना काम करने के लिए पहुंचे तथा जल्दबाजी में गाड़ियां दौड़ाकर जीवन का जोखिम ना उठाएं क्योंकि आपका परिवार आपके पीछे है।
दुर्घटना में दिवंगत हुए फोटोग्राफरों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों से यहां प्रभु मैरिज होम के सभागार में सैकड़ों की संख्या में फोटोग्राफर एकत्र हुए। इस कार्यक्रम में इटावा जनपद के साथ-साथ आगरा ,मैनपुरी, अलीगढ़ ,उरई ,जालौन, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद , कानपुर , कानपुर देहात, औरैया, लखनऊ, कन्नौज आदि जनपदों से फोटोग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारी यहां पर पहुंचे थे। मंच पर सभी दिवंगत फोटोग्राफरों के चित्र लगाए गए थे उनके समक्ष सभी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मोमबत्तियां जलाईं।अन्य प्रमुख फोटोग्राफरों में अलीगढ़ के सरदार भूपेंद्र सिंह , राधेश्याम चौधरी ,जुनेद अली , संजय कश्यप , सोनू चौधरी आदि शामिल रहे ।कार्यक्रम का संचालन फोटोग्राफर आसिफ इटावा ने किया