*जिला पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन में हुई सम्पन्न*
*व्यापार मण्डल ने रखे होली और शब ए बारात त्यौहार पर विचार*
*इटावा।* जिला पीस कमेटी की बैठक सोमवार को पुलिस लाइन में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह* की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित* ने होली एवं शब ए बारात पर तेज रफ्तार, तीन सवारी बैठकर दो पहिया वाहन चलाने वालों पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग प्रमुखता से उठाई। *जिला महामंत्री एवं अध्यक्ष विश्व जैन संग़ठन आकाशदीप जैन बेटू* ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा होली रखने वाले स्थानों पर अगर कही विवाद हो तो प्रशासन आपसी सामंजस्य से विवाद सुलझाए साथ ही जनपद की सबसे बड़ी होली पुरविया टोला पर जलाई जाती है वहा फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। जिस पर *अपर जिलाधिकारी* ने संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। *बैठक में* जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, ऋषि पोरवाल, सैय्यद लकी, अब्दुल अंसारी, वी.के.यादव, अनवार हुसैन, सभासद सचिन वर्मा, रामसिंह रामू, जैनुल आब्दीन, राहत हुसैन रिज़वी, कामरान खान, सफी अहमद के अलावा जनपद के *समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद, ईओ विनय मणि त्रिपाठी सहित सभी शासकीय विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। संचालन एसपी सिटी कपिल देव सिंह* ने किया।