इटावा में होली और शबे-ए-बारात के त्यौहार को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट है। सोमवार को अधिकारियों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक की। एसएसपी जय प्रकाश बताया कि होली पर उपद्रवियों पर नजर रखी जाएगी। शराब के नशे में हुड़दंग करने वाले और बाइक पर तीन सवारी चलने वालों पर कार्रावाई की जाएगी। पुलिस गश्त पर रहेगी। किसी भी हालत में गंगा जमुनी सभ्यता को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएं।
एसपी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन के अतिरिक्त आप सभी निवासियों की भी जिम्मेदारी है कि आप अपने बच्चो को नियंत्रण में रखें। 19 मार्च को शबे बारात के त्यौहार के चलते पुलिस कर्मी 20 मार्च को होली मनाएंगे। वहीं, एडीएम जय प्रकाश सिंह ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर हुड़दंग करने वाले, शराब पी कर उपद्रव करने वाले और तीन सवारी तेज रफ्तार दोपहिया वाहन चलाने वालों से पुलिस अधिकारी सख्ती से निपटें, जिससे किसी भी तरह त्योहारों में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा
पीस कमेटी की बैठक में एसएसपी ने बताया कि माहौल खराब करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। जिले भर में विद्युत आपूर्ति, साफ सफाई, पानी की व्यवस्था भी निर्बाध आपूर्ति मिलती रहे। बैठक में एसएसपी, एडीएम, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, सीएफओ, समस्त एसडीएम, सर्किल सीओ, समस्त थाना प्रभारी के साथ नगर पालिका चैयरमेन, नगर पंचायत चैयरमेन, ग्राम प्रधान, व्यापारी संगठन सहित जनपद के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।