Wednesday , October 30 2024

HBD Honey Singh: इस गंभीर बीमारी के कारण जब म्यूजिक इंडस्ट्री के बादशाह को डेढ़ साल के लिए होना पड़ा था गायब

हनी सिंह बॉलीवुड के फेमस सिंगर-रैपर हैं. बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री को असल में रैपिंग से इंट्रोड्यूस कराने का क्रेडिट हनी सिंह को ही दिया जाता है.

आज हनी सिंह अपना 39वां जन्मदिन  मना रहे हैं. असल में हनी सिंह का असल नाम पहले हिरदेश सिंह हुआ करता था, हनी सिंह का जन्म पंजाब के होशियारपुर में 15 मार्च 1983 को हुआ था. हनी सिंह को पहले गाने से ही जबरदस्त सफलता मिली थी. उन्होंने ‘शक्ल पर मत जाना’ गाने से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट गाने गाए.

उन्होंने कहा था, ‘मैं नोएडा में अपने घर पर था. मैं बायपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हो गया था. यह करीब 18 महीनों तक चला. इस दौरान मैंने कई डॉक्टर्स से दिखाया, लेकिन दवाइयों का असर होना मुझ पर बंद हो चुका था और मेरे साथ अजीबोगरीब चीजें हो रही थीं.’

हनी सिंह ने वापसी के बाद ‘धीरे-धीरे’, ‘उर्वशी’, ‘मखना’, ‘सैंया जी’ समेत कई हिट गाने गाए. हनी सिंह ने इसके अलावा एक्टिंग में हाथ आजमाया. उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘मिर्जा: द अनटोल्ड’ स्टोरी से एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. उन्हें इसके लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था.