*चकरनगर:ब्लॉक स्तरीय छात्राओं का मनमोहक कार्यक्रम हुआ प्रस्तुत*
(डॉक्टर एस बी एस चौहान)
चकरनगर/इटावा। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अल्केश कुमार सक्लेचा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
ब्लॉक संसाधन केंद्र चकरनगर पर ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अल्केश कुमार सक्लेचा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विनय तिवारी ,एस आर जी संजीव चतुर्वेदी, जिलामन्त्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रवि तिवारी संकुल शिक्षक एवं डॉ. आदित्य पाण्डेय द्वारा माँ सरस्वती के पूजन दीप प्रज्वलित कर किया गया | नारी शिक्षा चौपाल का सफल संचालन संकुल शिक्षक डॉ. ब्रह्म कुमार मिश्र ने किया |जेंडर इक्विटी तथा जेंडर इक्विलिटी पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अल्केश कुमार सक्लेचा ने कहा कि बालिकायें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं चाहे बो कोई भी क्षेत्र हो इसलिए सभी छात्रायें मन से पढें व आगे बढें |एस आर जी संजीव चतुर्वेदी ने बालिकाओं को महिला हेल्पलाईन नम्बर बताया तथा निडरता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया |जिला समन्वयक विनय तिवारी ने नारी शिक्षा के उद्देश्यों के विषय में अवगत कराते हुए बालिकाओं को आगे बढ़ाने व लिंग भेद मिटाने की विस्तृत चर्चा की |मिशन शक्ति, मीना मन्च, बेटी वचाओ बेटी पढाओ, नारी शिक्षा से सम्बन्धित पोस्टर व मॉडल की स्टॉल संकुलबार लगायी गयी |अतिथियों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय फूटाताल के बच्चों द्वारा निर्मित मॉडल की जमकर प्रशंसा कीगई |उच्च प्राथमिक विद्यालय जाजेपुरा व बिहार की बालिकाओं ने नाटक के जरिये शिक्षा का महत्व बताया |उच्च प्राथमिक विद्यालय टिटावली की छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया | मिशन शक्ति पर उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला जोर कम्पोजिट की छात्राओं ने भाषण के जरिये खूब बाहबाही लूटी।प्राथमिक विद्यालय राजपुर की छात्राओं नें भी प्रस्तुति दी | उच्च प्राथमिक विद्यालय फूटाताल की छात्रा सिमरन ने भी बहुत सुन्दर नृत्य कर सबका मन मोह लिया |ब्लॉक स्तरीय सन्दर्भदाता ब्रजेश तिवारी व शिल्पी दीक्षित ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर निर्मित पोस्टर, आर्ट क्राफ्ट सामग्री, मीना मन्च ,जीवन कौशल शिक्षा,बालिका शिक्षा के मार्ग में आने बाली बधाओं एवं उनके निराकरण के मुद्दों पर महिला अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति से सम्बाद कर विचार गोष्ठी भी की गयी |जनपद स्तरीय सन्दर्भदाता रेनू सिंह ने भी बालिकाओं को आगे बढाने के महत्व पूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की | स्वशक्ति, कोमल, “सहेली की पहेली” जैसी बालिका सशक्तिकरण पर आधारित फिल्मों को विद्यालयों के बच्चों को दिखाने के लिए प्रेरित किया गया।दस पावर एंजिल्स को शील्ड व प्रमाण पत्र ,पचास बालिकाओं को शील्ड व मेडल तथा बीस उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया |इस दौरान अर्चना पाण्डेय सन्दर्भदाता, विमल शुक्ला, औसान यादव,अरूणा बाजपेयी, कुलदीप अग्निहोत्री, अनिल दुवे ,पूनम शर्मा,अवनीश कुमार दीक्षित, अरूण कुमार ,बुद्ध प्रकाश, सतीश कुमार, मनोज कुमार बिहार, जितेन्द्र यादव, भारती यादव ,बसन्त सिंह सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे ।