*नगला जोर के छात्र छात्राओं ने अध्यापकों के निर्देशन में खेली होली*
(डॉ एस बी एस चौहान)
चकरनगर/इटावा। विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय नगला जोर के छात्र छात्राओं के द्वारा होली के पवित्र त्यौहार पर एक दूसरे को रंग एवं गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ. ब्रह्म कुमार मिश्र ने कहा कि होली पर्व हिन्दुओं का धार्मिक सॉस्कृतिक व पारम्परिक उत्सव है जो सभी के जीवन में प्रसन्नता के रंग भरने के साथ साथ उमंग का भी संचार करता है |यह लोगों के बीच एकता व प्यार भी लाता है इसे रंगों के नाम के साथ प्रेम का त्यौहार भी कहा जाता है।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों ब्रजेश तिवारी, कृष्ण प्रताप सिंह, अंकित मिश्रा, अनुज कुमार, अनिल कुमार ने बच्चों को चॉकलेट वितरित कर होली पर्व की अनन्त शुभकामनाऐं दीं।