जसवंतनगर: एक सप्ताह पूर्व नगला राठौर के पास एक डीसीएम व अर्टिका कार में भीषण टक्कर हुई थी जिसमे 6 लोगो की घटनास्थल पर मौत हो गई थी जबकि 2 लोगो की इलाज़ के दौरान सैफई पीजीआई में मृत्यु हुई थी बुधवार को तहसील की टीम मृतकों के घरों पर पहुंची और पारिवारिक स्थिति को जांच की
जानकारी के अनुसार 9 मार्च को हुई इस घटना में चाचा विशेष माहौर करण माहौर निवासी गढ़ महलईटोला, विपिन कुमार निवासी जैन मोहल्ला ,शादाब निवासी कटरा खूबचंद, रमन निवासी लधुपुरा, विशाल राठौर निवासीआवास विकास सुंदरपुर इटावा, मनजीत सिंह निवासी धरबार, बृजमोहन निवासी मोहन की मड़ैया, की मृत्यु हुई थी इस संबंध में प्रसपा के राष्टीय अध्यक्ष / विधायक जसवंतनगर शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को सभी मृतको के घर पहुचे थे और आश्वासन दिया था कि उन्हें हर संभव मदद शासन द्वारा दिलाये जाने का प्रयास करेंगे इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बुधवार को दोपहर तहसीलदार जसवंतनगर अशोक कुमार, नायब तहसीलदार अविनीश कुमार, लेखपाल मनीष दुबे सभी मृतको के घर पहुचे और मृतकों के पारिवारिक स्थिति देखी बाद में तहसीलदार अशोक कुमार ने बताया कि मृतकों के पारिवारिक परिस्थितियों की जांच की जा रही है तथा जांच उपरांत परिवार शासन की योजना के अंदर पाया जाएगा उस परिवार को संबंधित योजना से लाभान्वित कराया जाएगा