Tuesday , October 29 2024

इटावा सायकिल मिस्त्री के खोके में अज्ञात कारणों से लगी आग*

*सायकिल मिस्त्री के खोके में अज्ञात कारणों से लगी आग*

जसवंतनगर/इटावा। हाईवे किनारे कैस्त गांव के निकट एक साइकिल मरम्मत की दुकान में आग लग जाने से दुकानदार का करीब 80 हजार रुपए का नुकसान हो गया।


मोहब्बतपुर नगला भगत गांव के रहने वाले यादराम जाटव पिछले कई साल से सेंट पीटर्स स्कूल के सामने कैस्त गांव के निकट हाईवे किनारे एक खोखे में साइकिल मरम्मत की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। रोजाना की भांति वह शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह 4 बजे करीब गांव में कोई लड़के दिल्ली से वापस लौटे तो उन्होंने हाईवे किनारे इस खोखे में लगी आग की सूचना उन्हें दी। जब तक वह मौके पर पहुंचे तब तक तो खोखे में रखे नए टायर ट्यूब आदि सभी सामान जलकर राख हो गया था। उन्होंने कहा कि जैसे तैसे इस दुकान से ही उनकी गुजर बसर हो पाती थी। अब तो उनके खाने के भी लाले पड़ जाएंगे। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी ने जानबूझकर उनके खोखे में रखे सामान को आग लगाकर जला दिया है। इस मामले में उनके भाई सुघर सिंह जाटव ने अज्ञात के विरुद्ध थाना कोतवाली जसवंतनगर में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।