*औरैया,पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया भण्डाफोड़*
*० 5 अभियुक्तगणों को मय 3 तंमचा, आभूषण, नकदी, चोरी की बाइक बरामद कर किया गिरफ्तार*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अजीतमल नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना अजीतमल पुलिस टीम को दिनांक 17 मार्च 2022 की रात्रि गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भीखेपुर हाइवे पुल के किनारे यूकेलिप्टस के बाग में 05 व्यक्ति मौजूद है, जो किसी संगीन अपराध की योजना बना रहे है, तथा उनके पास चोरी का माल व चोरी करने के उपकरण है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए 05 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए भंडाफोड़ करते हुए सफलता हासिल की है। घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली औरैया में किया है।
कोतवाली औरैया में प्रेस वार्ता के दौरान गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने घटना का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से मय 03 अदद नाजायज तंमचा व 06 अदद जिंदा कारतूस, 04 अदद चूडी पीली धातु, 01 अदद अंगूठी पीली धातु तथा 8 हजार 850 रुपये नगद तथा 01 अदद मोटर साइकिल स्पलेडर प्लस व चोरी करने के उपकरण एवं 01 अदद लाल मिर्च पाउडर पैकेट, 05 अदद मोबाइल फोन के साथ समय करीब साढे 3 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उन्हेंने एक स्वर में बताया कि हम सब दिन में गाड़ियों के माध्यम से ताला बन्द मकानो व दुकानो की रैकी करते हैं, तथा अंधरे का फायदा उठाकर चोरी/नकबजनी/लूट की घटना को अंजाम देते है। पुलिस द्वारा अत्यधिक कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि मैंने व अभि0 शिव कुमार कुशवाह उर्फ वन्टी व शिवेन्द्र सिंह ने मिलकर लगभग एक माह पूर्व ततारपुर में एक व्यक्ति के घर से चोरी किया था, जिसमें 4 चूडी, 01अंगूठी पीली धातु की हमने किसी राह चलते व्यक्ति को बेंच दिया था। जिसके पैसे हम तीनो लोगो ने आपस में बांट लिये थे। बाकी पैसा हम लोगो ने खाने पीने में खर्च कर दिये। इसके अलावा हम तीनो लोगो ने ग्राम हसुलिया थाना अयाना जनपद औरैया में लगभग डेढ माह पहले चार घरो में चोरी की थी, जिसमें कुछ खास सामान हाथ नही लगा था, जो सामान मिला था उसको बेचकर व चुराये रुपयों को हम लोगो ने आपस मे बाँट कर खाने पीने में खर्च कर दिये थें। तथा अभि0-गण से बरामद एक मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस रंग काला है। लूट के मामले में पूछताछ करने पर आशीष उर्फ मुनेश ने बताया कि मैंने राधा बल्लभ उर्फ सोनू उर्फ कृष्णा के साथ मिलकर लगभग 20 दिन पूर्व त्रिवेदी गेस्ट हाउस अजीतमल में एक व्यक्ति से छीन लिया था , तथा आज हम सभी लोग मुरादगंज क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे थे, कि आप लोगो ने हमें पकड़ लिया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध उनके अपराध व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अजीतमल पर विभिन्न धाराओं के अलावा आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। शिव कुमार कुशवाह उर्फ वन्टी के विरुद्ध पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आशीष उर्फ मुनेश पुत्र माता प्रसाद गुप्ता निवासी छौना मानपुरा थाना रामपुरा जनपद जालौन,राधा बल्लभ उर्फ सोनू उर्फ कृष्णा पुत्र सुधीर कुमार निवासी राजपुरा थाना गोहन जिला जालौन,शिव कुमार कुशवाह उर्फ वन्टी पुत्र अशोक कुशवाह निवासी मोहल्ला कुडरिया रौन थाना रौन जनपद भिण्ड म0प्र0, राकेश गुप्ता पुत्र राधे श्याम गुप्ता निवासी ग्राम परौसा थाना कुठौंद जिला जालौन व शिवेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्र भूषण सिंह सेंगा निवासी ग्राम छौना मानपुरा थाना रामपुरा जिला जलौन आदि शामिल हैं। उपरोक्त पकड़े गए लोगों की आपराधिक जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली अजीतमल पुलिस टीम में वरिष्ठ उ0 नि0 भोला प्रसाद रस्तोगी, उ0 नि0 अवनीश कुमार, उ0नि0 अजयपाल सिंह, उ0 नि0 देवेन्द्र प्रसाद, उ0 नि0 शूरवीर सिंह, हे0 का0 राजवीर, हे0का0 प्रदीप कुमार, जयवीर सिंह, का0 अंकित कुमार, का0 यशवीर, का0 श्री गोपाल, का. विजय कान्त, का0 निशांत कुमार शामिल रहे।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद