औरैया,जिले में परंपरागत तरीके से मनाई गई होली, हुई रंगों की बौछार
विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीणांचलों में भी शांतिपूर्वक खेली गई होली
औरैया।जनपद में हर्षोल्लास के वातावरण में परंपरागत तरीके से होली का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर आम लोगों के साथ ही बच्चों ने भी रंगों से सराबोर होते हुए होली खेली। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा राजनैतिक लोगों ने भी अबीर गुलाल के साथ रंगों की एक दूसरे के ऊपर बौछार करते हुए सरावोर कर होली खेली। इसके साथ ही एक दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं अर्पित की। होली के त्यौहार पर मुस्लिम भाइयों ने भी होली के पावन अवसर पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है। आपसी भाईचारा को कायम रखते हुए मुस्लिम बंधुओं ने होली का त्यौहार श्रद्धा के साथ मनाया तथा होली खेलते हुए भाईचारा कायम रखने का संकल्प लिया।
शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों तथा आम लोगों और बच्चों ने होली के पावन अवसर पर एक दूसरे को अबीर-गुलाल के साथ रंगों से सरावोर करते हुए होली का त्यौहार मनाया। इसके अलावा स्थानीय आवास विकास में भी होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां पर महिलाओं व पुरुषों ने जमकर होली खेली। इस मौके पर वंदना अग्रवाल , स्वाति अग्रवाल , अंजलि अग्रवाल , अर्चना शर्मा , वर्षा अग्रवाल , इंदु गुप्ता , भारती गुप्ता , नविता , रागिनी बिश्नोई , आरती पोरवाल , मनीषा सक्सेना , दीपा पोरवाल , साधना अग्निहोत्री , पूनम पोरवाल , दीप्ति श्रीवास्तव , शिखा शुक्ला व राधा गुप्ता आदि शामिल रहे। इसके साथ ही घरों में बने पकवान का भी आनंद लिया। इसके अलावा विकास खंड भागग्य नगर क्षेत्र के ग्राम बरौआ में शुक्रवार को समाजसेवी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर अग्निहोत्री के नेतृत्व में फाग गायन भी हुआ। जिसमें गायकों ने फाग गायन करते हुए समा बांध दिया। होली के त्यौहार पर मुस्लिम भाइयों ने भी हिंदुओं के साथ होली खेलते हुए त्यौहार में सहभागिता की है। इतना ही नहीं होली का त्यौहार मनाने की साथ ही भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए भाईचारा कायम रखने का संकल्प लिया है। इसी तरह से जनपद के विभिन्न ग्रामीणांचलों में फाग गायन के समाचार प्राप्त हुए हैं। जिले में औरैया के अलावा कस्बा दिबियापुर , कंचौसी , सहायल, सहार , बेला , याकूबपुर , बिधूना , उमरैन, एरवाकटरा , कुदरकोट , रुरुगंज , नेविलगंज , अछल्दा , फफूंद , अटसू , अजीतमल , बाबरपुर , मुरादगंज व अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी होली का त्यौहार परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के वातावरण में मनाये जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
ए, के,सिंह सवाददाता