Saturday , November 23 2024

कुछ ही देर में सामने आएगा उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का चेहरा, बीजेपी ने लगाईं नाम पर आखिरी मुहर

उत्तराखंड में 10 मार्च को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत की वापसी के साथ ही सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. विधानसभा में सोमवार को प्रोटेम स्पीकर बंसीधर भगत ने उत्तराखंड विधानसभा नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई.

दावा यह भी किया जा रहा है कि राज्य के सीएम की रेस में पुष्कर सिंह धामी का नाम आगे चल रहा है. कुछ हलकों में सतपाल महराज और अनिल बलूनी के नाम भी चर्चा है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी की ओर से राज्य में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विधायक दल की बैठक के बाद सोमवार शाम को राज्य के नए सीएम के नाम का एलान कर देंगे.

उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा सीट पर संपन्न हुए चुनाव में बीजेपी को 47, कांग्रेस को 19, बहुजन समाज पार्टी को 2 और निर्दलीयों के खाते में 2 सीटें आईं थीं.

10 मार्च को परिणाम आने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.  राज्यपाल गुरमीत सिंह के निर्देश पर वह और उनकी कैबिनेट अगली सरकार बनने तक काम करती रहेगी.