Saturday , November 23 2024

जसवंत नगर क्षेत्र में मिट्टी का टीला गिरने से आधा दर्जन घायल दो जानवरों की मौत

सुबोध पाठक

जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम सिरसा की मडैया मे वर्षो पुराना टीला अचानक भरभराकर मकान के उपर गिर गया जिससे उसमे मौजूद आधा दर्जन लोग घायल हो गये तथा मौके पर ही भैस और बकरी की मृत्यु हो गई जबकि दो बाइके तथा गृहस्थी का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा गया जहां से उन्हे जिलाअस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है।

विवरण के अनुसार सोमवार की सुबह तडके 5 बजे उक्त गांव निवासी घायल होरी लाल पुत्र रामेश्वर दयालऔर उनकी पत्नी सुखरानी बहिन चुन्नी देवी तथा नाती अरून कुमार,भांजा अतराज तथा मोनू जो घर पर ही मौजूद थे तभी मकान से सटा हुआ मिट्टी का टीला अचानक भरभराकर मकान पर गिर पडा जैसे ही घटना की सूचना आसपास के लोगो को मिली वह दोडे दौडे घटनास्थल पर पहुॅचे और घायलो को कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और 108 नम्वर पर इसकी सूचना दी कुछ ही समय पश्चात सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र की एम्बूलेंस घटनास्थल पर पहुॅचे गई तथा प्रभारी निरीक्षक अमर पाल सिंह को इसकी सूचना मिली वह भी घटनास्थल पर पहुॅच गये और सभी घायलो को इलाज के लिए भेजा। इस घटना मे गृहस्वामी होरी लाल की दो भैस, 12 बकरी दो बाइके तथा घर गृहस्थी का पूरा सामान नष्ट हो गया इस घटना की खवर उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नंद प्रकाश मोर्या के मिली उन्होने तुरंत तहसीलदार जसवंतनगर अशोक कुमार तथा क्षेत्रीय लेखपाल पंकज कुमार घटनास्थल पर भेजा और नुकसान का जायजा लिया। वही मौके पर भाजपा नेता अनिल राजपूत अपने सहयोगियो को लेकर पहुॅचे और पीडित परिजनो को खाने पीने की सामग्री प्रदान की।