Tuesday , October 29 2024

*औरैया,जन जागरण समिति द्वारा एससी एसटी एक्ट के विरोध में 43 वां ज्ञापन दिया गया*

*औरैया,जन जागरण समिति द्वारा एससी एसटी एक्ट के विरोध में 43 वां ज्ञापन दिया गया*

*औरैया।* एससी एसटी एक्ट संशोधन 2018 के बाद बढ़ रहे एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक्ट में संशोधन कराने के लिए प्रत्येक माह जनपद के मुख्यालय ककोर में भारत के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन सोमवार को जन जागरण समिति द्वारा 43 वां ज्ञापन अपर जिला अधिकारी न्यायिक अब्दुल वासित को सौंपा गया। ज्ञापन में एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने हेतु इस एक्ट में संशोधन कराने की मांग की गई तथा गैर एससी/एसटी वर्ग पर भी अत्याचार होने पर,एससी एसटी वर्ग के समान सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई ,एक्ट के लागू होने की तिथि 26जनवरी 2016 के बाद जो भी मुकदमा लिखे गए हैं उन की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा झूठा मुकदमा लिखाने वालों से दी गई धनराशि मय ब्याज के वसूल की जाए और एक्ट के द्वारा जिन लोगों का उत्पीड़न किया गया है उन्हें मुआवजा दिया जाए। समिति के अध्यक्ष महेश पांडेय ने बताया की किसानों ने सरकार द्वारा पारित वह कानून जिसके बारे में अभी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि यह कानून किसानों के हित में था या अहित में लेकिन कुछ किसानों की एकता के आगे सरकार को झुकना पड़ा और उन कानूनों को वापस लेने की घोषणा करनी पड़ी। उन्होंने देश के 78 प्रतिशत लोगों से आवाहन किया कि एससी/एसटी एक्ट काले कानून के खिलाफ एकजुट हों ताकि सरकार इस कानून को वापस लेने या इसमें संशोधन करने के लिए मजबूर हो सके। ज्ञापन देने वालों में महेश पाण्डेय, देवेंद्र कुमार गुप्त, सुरेश सिंह राजपूत, गिरीश सिकरवार, रामरतन पाल ,सचिन गुप्ता, राम नाथ त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, अशोक कुमार दीक्षित, दंगल सिंह भदोरिया, बलराम सिंह भदौरिया , श्रीनारायण मिश्र ,रामनरेश, भानु प्रकाश ,अजीत सिंह भदोरिया, आनंद प्रकाश, राकेश पाठक, श्याम बाबू शर्मा ,राहुल निषाद एडवोकेट, अरुण पांडे एडवोकेट ,रवी कुमार, सुरेश कुमार राजपूत, रामस्वरूप राजपूत ,रविंद्र प्रताप सिंह गौर, योगेश तिवारी ,मिलन चौबे, संतोष सिंह, आशीष त्रिवेदी ,विकास बाबू आदि लोग उपस्थित रहे । अगला धरना 19 अप्रैल मंगलवार को 10 बजे जिला मुख्यालय ककोर पर दिया जाएगा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद