Saturday , November 23 2024

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम जगसोरा में पैसे के लेनदेन के विवाद में दो पक्ष आपस में भिडे

जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम जगसोरा में पैसे के लेनदेन के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने तथा पैसे वापस ना करने की शिकायत करते हुए थाने में तहरीर दी है पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है

बताते हैं कि प्रथम पक्ष रामवीर सिंह पुत्र बनवारी लाल निवासी जगसौरा ने बताया कि वह रविवार की रात 8:30 बजे अपने निजी नलकूप के 3400 रुपए मांगने के लिए गए थे तभी विपक्षी दीनदयाल, टिंकू, अवधेश ,अभिनेश ,व सचिन निवासीगन जगसोरा जो जान से मारने की धमकी देने लगे तथा प्राथी द्वारा जब यह कहा गया मैं तुम्हारी शिकायत थाने में करूंगा तो विपक्षी गढ़ आग बबूला हो गए और एक राय होकर प्रार्थी रामवीर सिंह तथा उनके पुत्र हिमांशु ,पत्नी शांति देवी, भतीजा गोलू व भाई रमाकांत को मारने पीटने लगे जिससे उनकी चोट आई है इस संबंध में प्रार्थी रामवीर ने 5 लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है और दूसरी तरफ द्वितीय पक्ष अवधेश कुमार पुत्र दीनदयाल ने बताया कि विपक्षी गढ़ एक राय होकर घर आ गए और मारपीट करने लगे जिससे उनके परिजन भुवनेश कुमार, गोविंद ,संतोष ,राम जी अदि घायल हो गए इस मामले की तहरीर थाना पुलिस में दी गई है उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर आई है जांच की जा रही है नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी