Tuesday , October 29 2024

UN Environment Programme की रैंकिंग में सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली, भारत को मिला 5वां स्थान

देश की राजधानी दिल्ली लगातार दूसरे साल दुनिया की सबसे प्रदुषित राजधानी बनकर सामने आयी है.दिल्ली के बाद बांगलादेश की राजधानी ढाका दूसरे स्थान पर है चाड की राजधानी न’दजामेना तीसरे स्थान पर और ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे चौथे स्थान पर आ बनी है.

UN Environment Programme की रैंकिंग के अनुसार, भारत दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश है. रैंकिन को देखें तो, बांगलादेश सबसे प्रदुषित देश है. वहीं, दूसरे नंबर पर चाड, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान, चौथे नंबर पर तजाकिस्तान और पांचवे नंबर पर भारत आता है.

नई दिल्ली में 2021 में PM2.5 सांद्रता में 14.6% की वृद्धि देखी गई जो 2020 में 84 Ig/m3 से बढ़कर 96.4 Ig/m3 है. WHO के मुताबिक, किसी भी शहर में PM2.5 का स्टर 5 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से उपर नहीं जाना चाहिए.

मंगलवार को करीब 6470 से ज्यादा शहरों में प्रदूषण के आंकड़े का एक सर्वेक्षण दिखाया गया जिसमें नई दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनकर सामने आयी.