*औरैया,डीएम व सीडीओ द्वारा किया गया पोषण पकवाड़ा का शुभारंभ*
*अन्नप्राशन व गोद भराई का भी हुआ आयोजन*
*औरैया।* आज दिन मंगलवार को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र भीखमपुर परियोजना औरैया शहर के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित आम जनमानस को जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अति कुपोषित बच्चे , कुपोषित बच्चे सैम एवं मैम बच्चों एवं गर्भवती धात्री महिलाओं को पोषक युक्त व विटामिन ,सहजन आमला , सीजनल सब्जियां इत्यादि का सेवन करना चाहिए। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा 2 बच्चों का अन्नप्राशन व 2 गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की गयी।
अधिकारियों ने कहा कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के दो महत्वपूर्ण बिंदु है। स्वस्थ बच्चे की पहचान व उत्सव आयोजन। स्वस्थ भारत के लिए आधुनिक और पारम्परिक प्रथाओ एकीकरण पर केंद्रित गतिविधियां हैं।जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी के द्वारा बताया गया कि जनपद में 1789 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिसमें समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उक्त कार्यक्रम को 21 मार्च 2022 से 4 अप्रैल 2022 तक प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शरद अवस्थी , सुधा त्रिपाठी प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी औरैया शहर व विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद