*औरैया,अंगूठा लगवाकर राशन कार्ड जमा कर लिए और राशन नहीं दे रहा कोटा डीलर*
*महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन*
*औरैया।* सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मिहोली में ग्रामीण कोटा डीलर से परेशान है। ग्रामीणो का आरोप है कि कोटा डीलर ने उनके अंगूठा लगवाकर राशन कार्ड जमा करा लिए है। वह तीन महीने से राशन नहीं दे रहा। जब उससे कहो तो वह लड़ने पर आमादा हो जाता है और धमकी देता है। ग्रामीण महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर डीएम कार्यालय में अपना शिकायती पत्र सौंपा।
ग्राम पंचायत मिहौली के तमाम ग्रामीण ने जिला मुख्यालय ककोर में प्रदर्शन किया। बताया कि उसके यहां कोटा डीलर राशन नहीं दे रहा हैं। उन सबके राशन कार्ड भी जमा कर लिए और अंगूठा भी लगवा लिया। तीन महीने गुजर गए लेकिन राशन नहीं मिल रहा। वह लोग किसी तरह गुजर बसर के रहे है लेकिन ब भुखमरी की।कगार पर पहुंचने वाले है। घर मे राशन नहीं बचा है जो उधार लाये थे वह भी खत्म हो गया। बताया कि जब वह लोग कोटा डीलर से राशन मांगते तो वह हड़काता और धमका कर कह रहा कि जो करना हो करो हम राशन नहीं देंगे। बताया कि कई बार जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हंगामा और प्रदर्शन के बाद ग्रामीणो ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर राशन दिलाने व कोटा डीलर पर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर अलका गौतम, लक्ष्मी देवी, गीता देवी, अनामिका, कामिनी देवी, उमकांती, रमावती रेखा आदि तमाम ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद