भरथना
अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण दिवस के अवसर पर विक्टर पब्लिक स्कूल में बच्चों को जल चक्र के बारे में विस्तार से बताया गया तथा जल संरक्षण के तरीके व लाभ बताए गए ,बच्चों ने पोस्टर बनाकर अन्य बच्चों को इसके बारे में जानकारी दी तथा चर्चा की।
प्रधानाचार्य अल्पना केसरवानी ने बताया कि भविष्य की आने वाली पीढ़ियों को हमें जवाब देना होगा कि हमने जल संरक्षण की दिशा में क्या कदम उठाए थे ।उन्होंने बताया कि जल पर सबका अधिकार है अतः हमें इसको व्यर्थ बर्बाद नहीं करना चाहिए, जितनी जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करें।अंत में वर्षा जल संरक्षण पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम में विज्ञान टीचर मिस पलक , महेंद्र सिंह, शालिनी, निशा,अंशिका, यामिनी आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
फ़ोटो