Saturday , November 23 2024

हुंडई की वरना का भारत में देखने को मिला दबदबा, नई जनरेशन वरना का जल्द होगा ग्लोबल प्रीमियर

भारत में बिकने वाली सेडान कारों में हुंडई की वरना कार अच्छा दबदबा रहती है.बड़ी संख्या में लोग हुंडई वरना को पसंद करते हैं. ऐसे में आब दिग्गज ऑटोमेकर हुंडई नई जनरेशन की वरना लाने की ओर आगे बढ़ रही है. जल्द ही इसका ग्लोबल प्रीमियर होना है.

दरअसल, मिड साइज सेडान सेगमेंट में कई नई कारें बाजार में आई हैं, जिसे प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. हाल ही में स्कोडा इंडिया ने स्कोडा स्लाविया को लॉन्च किया है. इसके कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं, इसके अलावा फॉक्सवैगन वर्टस भी बाजार में तैयार है.  पांचवीं जनरेशन की होंडा सिटी बाजार में उपलब्ध है. यह कार काफी समय से मिड साइज सेडान स्पेस में लीड रही है.

हालांकि, हुंडई भी अपने प्रोडक्ट पर तेजी से काम कर रही है. इसके कई मॉडल भारत में लॉन्च के लिए पाइपलाइन में हैं, जिसमें नई-जनरेशन टक्सन, फेसलिफ्टेड वेन्यू और क्रेटा भी शामिल हैं. लेकिन, मिड साइज सेडान स्पेस में हुंडई को वरना को अपडेट करने की जरूरत थी  कार के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता था.

स्पाई शॉट्स में फिर से डिजाइन किए गए स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, एक बड़ा ग्रिल सेक्शन, एक नया फ्रंट बम्पर, एक वाइडर सेंट्रल एयर इनटेक जैसे एलिमेंट्स देखे गए.