Wednesday , October 30 2024

अंकित तिवारी ने पहली बार खुलेआम किया यौन उत्पीडन को लेकर बड़ा खुलासा-“लोगों ने मेरे साथ…”

बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने काफी कम वक्त में लाखों दिलों पर राज किया. उनका गाना ‘सुन रहा है ना तू’ और ‘तेरी गलियां’ ‘सनम रे’, ‘मलंग’ और ‘बधाई दो’ सुपरहिट हुआ था.

अंकित तिवारी ने अपनी काबिलियत के बल पर बॉलीवुड में काफी कम समय में टॉप सिंगर के रुप में अपनी जगह बना ली थी. . हालांकि साल 2014 में अंकित पर उनकी गर्लफ्रेंड ने कथ‍ित रेप के आरोप लगाए थे.

अंकित तिवारी ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के साथ एक इंटरव्यू में अपने आरोपों पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हर किसी के भाग्य में कुछ न कुछ लिखा होता है. शायद मेरी किस्मत में कुछ और लिखा था. यह एक बुरा समय था, जो डरावना था. जितने संगीतकार हैं, मैं एक बात कहना चाहता हूं- वे बहुत सरल हैं, उनमें मासूमियत है.

अंकित तिवारी पर जब यह आरोप लगे थे, तब कई बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘लोगों ने एक साथ काम करना बंद कर दिया, हाथ पीछे खींच लिए. बिना कोई कारण बताए, उन्होंने मुझे कई प्रोजेक्ट्स से वापस ले लिया. मेरा ज्यादातर काम जो फिनिशिंग स्टेज पर था, वो भी बंद हो गया. कुछ अन्य प्रोजेक्ट भी हैं.